
नवेंदु मिश्र
चैनपुर – चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव में 10 वर्षीय बच्ची की कथित हत्या का मामला अब भी रहस्य बना हुआ है. शव मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है. ग्रामीणों और परिजनों ने हत्यारों का पता लगाने की मांग की है. शव मिलने के बाद एफएसएल टीम जांच के लिए पहुंची है. रविवार को कोई ठोस सुरग न मिलने के कारण सोमवार को भी टीम द्वारा जांच की जा रही है।बच्ची शुक्रवार की शाम अपनी बहन के लिए खेत पर खाना लेकर गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद भी जब उसे नहीं पाया, तो शनिवार को चैनपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रविवार को गांव के कुएं से उसका शव बरामद हुआ. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि अब तक हत्या के कारण और हत्यारों का कोई पता नहीं चल पाया है. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और गांव के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू पर बारीकी से काम कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।



