ताजा खबर

आरवाईए बिहार राज्य सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

गुड्डू कुमार सिंह/दो दिवसीय अरवल में RYA *(Revolutionary Youth Association)* *(इंक़लाबी नौजवान सभा)* का *9वां राज्य सम्मेलन* की शुरुआत आरवाईए राष्ट्रीय महासचिव कॉ. नीरज कुमार द्वारा शहीद बैदी पर झंडा झंडातोलन के बाद शुरू किया गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित मुख्य अतिथि भाकपा-माले आरा सांसद कॉ. सुदामा प्रसाद, अरवल विधायक कॉ. महानंद सिंह, पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरव, डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉ. आफताब आलम, राज्य सचिव सह अंगियांव विधायक शिवप्रकाश रंजन, आरवाईए राज्य प्रभारी कॉ. अभ्युदय, जेएनयू पूर्व महासचिव व प्रो. चिंटू कुमारी सहित अन्य नेताओं में संबोधित किया। बिहार के तमाम जिलों के प्रतिनिधि शामिल थे। सम्मेलन के सांगठनिक सत्र में विदाई कमिटी के राज्य सचिव व अंगियाव विधायक कॉ. शिवप्रकाश रंजन द्वारा बीते कार्यकाल का रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद,भोजपुर से आरवाईए जिला सह सचिव अखिलेश कुमार प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित होकर बहस में हिस्सा में अपनी बात को रखें, आने वाले दिनों में बिहार के भीतर युवाओं का आंदोलन और तेज होगा! शिक्षा, रोज़गार, लोकतंत्र और संविधान – सारे पैमाने पर जनविरोधी और निकम्मी साबित हो चुकी मौजूदा मोदी-नीतीश की सरकार को बदलने में युवा अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। नई राज्य पदाधिकारी व राज्य कमिटी का गठित किया।

सम्मेलन ने 95 सदस्यीय राज्य परिषद का चुनाव किया।

कॉ. शिव प्रकाश रंजन को सचिव व जितेंद्र पासवान पासवान को राज्य अध्यक्ष चुना गया।

कॉम संदीप चौधरी, निरंजन केशरी, रणजीत राम, शाह शाद, तारीख अनवर, रामाकांत टुन्ना, मिथिलेश कुमार और जयशंकर पंडित प्रदेश उपाध्यक्ष बने।

कॉ विनय कुमार, ओणम सिंह, रौशन यादव, मुकेश पासवान, सुमित यादव, विशाल कुमार, वीरेश कुमार और पंचम मांझी प्रदेश सह-सचिव बने।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!