जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में हिंदी भवन सभागार में संपन्न हुआ।।…

गुड्डू कुमार सिंह :-बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि पटना जिले का वार्षिक साख योजना की उपलब्धि वार्षिक बजट का 56.1 2% है। इस कार्य में पटना जिला का राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त है। पूरे राज्य में प्राप्त लक्ष्य का सिर्फ पटना जिला का योगदान 23.63% है।
उप विकास आयुक्त ने किसानों को केसीसी लोन युद्ध स्तर पर देने हेतु कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में पाया गया की सीडी रेशियो 35.4 7 रहा जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 19.92% , बैंक ऑफ इंडिया का 24.01%, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 20.36%, आईडीबीआई का 24.96% रहा। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सीडी रेशियो कम होने पर असंतोष प्रकट किया गया और सभी बैंकों को अगली तिमाही में सीडी रेशियो बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उप विकास आयुक्त ने बैठक में छोटे उद्यमियों के रोजगार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।