किशनगंज : जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक DM की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई सम्पन्न।

किशनगज/धर्मेन्द्र सिंह, किसान उत्पादक संगठन का गठन और उसका संवर्धन के आलोक में जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न प्रखण्ड में एफपीओ गठन और संवर्धन पर वस्तु स्थिति सदस्य सचिव डीडीएम, नाबार्ड के द्वारा प्रस्तुत की गई। पोठिया, ठाकुरगंज, दिघलबैंक, बहादुरगंज, किशनगंज प्रखण्ड में विभिन्न कृषि उत्पाद को लेकर एफपी ओ गठन की अद्यतन स्थिति पर गहन चर्चा हुई। डीडीएम, नाबार्ड के द्वारा बताया गया कि जिला में निर्धारित मानक के अनुरूप अन्नानास और विभिन्न सब्जियों को केंद्र में रखकर एफपीओ गठन का कार्य एनजीओ प्रदान के द्वारा किया जा रहा है। उक्त एजेंसी का चयन और कार्य का निर्धारण क्षेत्रीय कार्यालय से किए जाने की सूचना दी गई। कृषि उत्पाद के चयन के संबंध में एफपीओ गठन पर कृषि विभाग के पदाधिकारियों से समन्वय करने व अन्य बिंदुओं पर विस्तृत दिशा निर्देश जिलाधिकारी डा आदित्य प्रकाश के द्वारा दिया गया।