किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: किशनगंज सहित चार राज्यों में उद्योगपति जयकरण दफ्तरी के ठिकानों पर छापेमारी

किशनगंज,29अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आयकर विभाग ने शुक्रवार सुबह किशनगंज के उद्योगपति जयकरण दफ्तरी से जुड़े ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने बिहार सहित गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई का केंद्र किशनगंज रहा, जहां सुबह करीब 7 बजे तकरीबन 100 गाड़ियों के काफिले के साथ विभाग की टीम ने जिले के प्रमुख व्यावसायिक और आवासीय ठिकानों पर दबिश दी।इस संयुक्त छापेमारी में बिहार-झारखंड की टीम शामिल रही। किशनगंज में नेमचंद रोड, भगत टोली, धर्मशाला रोड और पश्चिमपाली सहित दस से अधिक स्थानों पर जांच की गई। छापेमारी में दफ्तरी मेगा मार्ट, दफ्तरी मॉल, दफ्तरी होटल और फर्नीचर दुकान जैसे प्रतिष्ठानों को शामिल किया गया। जयकरण दफ्तरी चाय बागान, होटल, कपड़ा, फर्नीचर, गाड़ी बिक्री और ठेकेदारी जैसे कई क्षेत्रों में कारोबार करते हैं।

गुजरात के सूरत, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और राजस्थान के थरूर में भी जयकरण दफ्तरी के परिवार से जुड़े परिसरों पर तलाशी चल रही है। इन सभी स्थानों पर परिवार के सदस्य लंबे समय से निवास कर रहे हैं।

छापेमारी के दौरान 200 से अधिक अधिकारी शामिल रहे और बड़ी संख्या में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। एजेंसी अवैध वित्तीय लेनदेन, संपत्ति और टैक्स गड़बड़ी से जुड़े दस्तावेजों की जांच में जुटी है। कार्रवाई के दौरान मीडियाकर्मियों को घटनास्थल की रिकॉर्डिंग करने से रोका गया और फुटेज भी डिलीट करवा दिए गए।स्थानीय लोग इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी पहल मान रहे हैं। हालांकि आयकर विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कार्रवाई की व्यापकता और गंभीरता को देखते हुए यह मामला पूरे सीमांचल और व्यापारिक समुदाय में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!