*मगबंधु (अखिल) पत्रिका के नवीनतम अंक “ज्योतींद्र मिश्र विशेषांक” का लोकार्पण कार्यक्रम आगामी 15 सितम्बर 2024 (रविवार) को पटना में होगा।…
अभिषेक मिश्रा/मग जागृति फाउंडेशन, रांची (झारखण्ड) द्वारा प्रकाशित मगबंधु (अखिल) त्रैमासिक पत्रिका (संयुक्तांक) के नवीनतम अंक ” ज्योतींद्र मिश्र विशेषांक” , जुलाई दिसम्बर 2024, (वर्ष – 19, अंक- 39) बाजार में जारी हो गया है। इस पत्रिका का लोकार्पण कार्यक्रम आगामी 15 सितम्बर, 2024 (रविवार) को खगोल (पटना), बिहार स्थित फाउंडेशन स्कूल के सभागार में संपन्न होगा।
यह अंक “ज्योतींद्र मिश्र विशेषांक” के रूप में प्रकाशित हो रहा है, जिसमें देश के महत्वपूर्ण साहित्यकारों एवं कथाकारों ने ज्योतींद्र मिश्र जी के व्यक्तित्व- कृतित्व पर केंद्रित संस्मरण, समीक्षा तथा अन्य विवेचनात्मक आलेख संकलित हैं। इनमें डॉ. शिववंश पाण्डेय, डॉ. मेधाव्रत शर्मा, पंडित कमलेश पुण्यार्क, डॉ. विजय प्रकाश शर्मा, ज्ञानवर्धन मिश्र, मो. नूर आलम, प्रो. मुकुंद वत्स, राजमणि मिश्र, विनोद शंकर मिश्र, विकाश सोलंकी, डॉ. रविश कुमार सिंह, शकुंतला मिश्र, शिवानी मिश्र आदि शामिल हैं। इसके अलावा पत्रिका के नियमित स्तम्भ भी प्रकाशित किए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय स्तर की मग -समाज को समर्पित विशिष्ट सामाजिक पत्रिका “मगबंधु” का प्रकाशन पिछले 19 वर्षों से नियमित रूप से हो रहा है, जिसमें प्रत्येक अंक एक विषय केंद्रित होते हैं।यह जानकारी पत्रिका के संपादक डॉ. सुधांशु शेखर मिश्र ने दी।