ठाकुरगंज : अवैध कब्जा को लेकर भू स्वामी ने हाईकोर्ट में वाद किया दायर किया, जांच में पहुंचे डीएम।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत पौआखाली अंतर्गत मेला ग्राउंड में अतिक्रमण जमीनी मामले की जांच में किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री बीते रविवार को अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला खाता नंबर 310 बनाम बिहार सरकार थाना नंबर 222 मौजा पौआखाली भूस्वामी का नाम शफीक आलम इत्यादि है। भूस्वामी द्वारा हाई कोर्ट पटना में CWJC13013/21 वाद दायर किया गया था। भूस्वामी के जमीन के खेसरा नंबर 3335, 3334, 3333 इत्यादि पर अवैध रूप से मकान बनाकर कुछ लोग रह रहे हैं। जबकि बगल की सरकारी सड़क में भी उन्हीं लोगों के द्वारा पक्का मकान बना कर अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे हैं जिसके कारण भू-स्वामी को अपनी जमीन से निकलने का रास्ता उत्तर जानिब से बंद है। जिसके कारण कि भू-स्वामी की जमीन का वैल्यू कम हो गया है। भूस्वामी के जमीन से पश्चिम साइड से भी निजी जमीन पर सरकारी सड़क का निर्माण करा दिया गया है खेसरा नंबर 3333, 3336, 3331, 3340, 3341, 3343, 3346, 3347 इत्यादि खेसरा पर भी आंशिक रूप से पक्की सड़क का निर्माण करा दिया गया है तथा सरकारी सड़क जो खेसरा नंबर 3305 पर बनना था उस पर भी अन्य पक्का मकान बनाकर अवैध रूप से लोग रह रहे हैं जिसके कारण भू-स्वामी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दक्षिण-पश्चिम जानिब से खेसरा नंबर-3358 पर भी लोगों द्वारा और सरकारी खेसरा 3378 जो कि बिहार सरकार की जमीन है जो सड़क से सटी हुई है उस पर भी लोगों द्वारा मकान बनाकर अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे हैं इस कारण से भी भूस्वामी के दक्षिण जानिब से भी निकलने का रास्ता नहीं है। जिसके कारण जमीन का वैल्यू काफी नीचे चला गया है और भूस्वामी को काफी नुकसान हो रहा है। इसी बाबत भूस्वामी हाई कोर्ट पटना में अपने पक्ष को रखा है इसी संबंध में हाई कोर्ट पटना के आदेशनुसार किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री ने स्थानीय गणमान्य लोगों के सामने स्थलीय निरीक्षण किया और अवैध कब्जा को लेकर जमीन खाली करने को कहा और लोगों को शांत करते हुए स्थानीय अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत को भी आदेश दिया गया कि इस जमीन पर जितने लोग है सब को चिन्हित कर पुनः आवास के लिए विस्थापित किया जाए तथा जमीन मुहैया कराया जाए। मौके पर डीएम श्रीकांत शास्त्री के साथ भू अर्जन पदाधिकारी, ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत, बीडीओ सुमित कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार सिंधु सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वही भू-स्वामी का कहना है कि हाईकोर्ट पटना के न्याय पर उन्हें पूरा भरोसा है।