किशनगंज : ट्रेन से कटकर असम के युवक की मौत मामले की जांच रेल थाना की पुलिस के द्वारा शुरू

किशनगंज, 16 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 के पास रेलवे पटरी पर असम के युवक की ट्रेन से कटकर मौत मामले की जांच रेल थाना की पुलिस के द्वारा शुरू की गई है। मामले में परिजनों के द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप की जांच भी की गई है। मृतक असम गौपुर निवासी बाबुल बरुआ का शव 14 मई को रेलवे प्लेटफार्म संख्या 1 के पास पटरी पर मिला था। शव धर से अलग था। रेल थाना की पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को सुरक्षित रखा गया था। इसके बाद पुलिस शव की पहचान के लिए विभिन्न थानों से सम्पर्क कर रही थी। तभी असम के गौपुर पुलिस के द्वारा मृतक युवक बाबुल बरुआ के गुमसुदगी की सूचना किशनगंज रेल पुलिस को दी गई थी।सूचना के बाद शव की पहचान के लिए असम पुलिस को शव की तस्वीर भेजी गई। इसके बाद मृतक के परिजनों के द्वारा शव की पहचान बाबुल बरुआ के रूप में की गई।मंगलवार को असम के गौपुर पुलिस के साथबाबुल का शव लेने किशनगंज रेल थाना पहुंचे मृतक युवक के चाचा प्रताप बरुआ ने बताया कि बाबुल एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई से गुवाहाटी जाने के लिए चढ़ा था। आखिर क्या वजह हुई होगी की वह किशनगंज रेलवे स्टेशन में उतर गया। वही किशनगंज पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि मृतक बाबुल एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन से गुवाहाटी जा रहे थे।रास्ते मे किसी से बहस होने के कारण किशनगंज में उतर गए थे। रेल थानाध्यक्ष नीतेश कुमार ने बताया कि अब तक कि जांच में युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। अब तक की जांच में हत्या की घटना नहीं हुई है। कटिहार से एनजेपी तक भी जानकारी ली गई है। जिसमें दूसरी किसी हत्या की घटना ट्रेन में घटित नहीं हुई है।