अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जनमजेय गांव में आपसी विवाद में हुई थी घटना

थाने में दर्ज प्राथमिकी में घटना में आया नया मोड़

किशनगंज, 08 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दौला पंचायत के जनमेजय गांव हुई लूट की घटना में नया मोड़ सामने आया है। घटना के बाद सदर थाने में दर्ज प्राथमिकी में नया मोड़ सामने आया है। जिसमें पुलिस की जांच में प्रथमदृष्टया यह बातें सामने आयी है की आपसी विवाद के कारण घटना घटित हुई थी। पीड़ित द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना से एक दिन पूर्व गांव में किसी विवाद को लेकर पंचायती हुई थी।इसके ठीक एक दिन बाद पीड़ित शमशेर आलम के घर घटना घटित हुई। मामले में एक नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। घटना के दिन एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे थे। पुलिस ने मौके से घर वालों का ब्यान भी लिया था। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बारीकी से घटना की पड़ताल की गई जो चौकाने वाले थे।एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बारीकी से घटना की जांच की गई है। पीड़ित के द्वारा एक नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। मामला दर्ज किए जाने के बाद केस का अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button