ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चक्रवाती तूफान से किसानों के हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार ,महेंद्र पाठक।

अनिल कुमार मिश्रा –भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सह अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य महेन्द्र पाठक ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखकर औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के कई गांव के जिक्र करते हुए लिखा है कि ,ढोगरा चंदउवत, जीवा बीघा अरती ,चिंलकि सहित कई गांव के चक्रवाती तूफान के असमय बारिश से गांव के खलिहान में रखे हजारों बोझा गेहूं में अंकुर फेंक दिया, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। एक तो 1 साल से किसान कोरोनावायरस और लॉकडाउन से परेशान हैं, किसानों के फसल का उचित मूल्य बाजारों में नहीं मिल रहा है और असमय बारिश और तूफान ने भी किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है, भाकपा नेता महेंद्र पाठक ने मुख्यमंत्री के साथ साथ स्थानीय विधायक श्री राजेश राम, डीएम औरंगाबाद को लिखित रिपोर्ट भेजा है। स्थानीय विधायक श्री राजेश रामजी से दूरभाष पर विस्तृत चर्चा करते हुए किसानों को मुआवजा दिलाने के मांग किया है, स्थानीय विधायक ने आस्वस्त किया है और अनुशंसा कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेज कर किसानों की मुआवजा देने की वकालत की है, भाकपा नेता महेंद्र पाठक ने अंबा से लेकर मदनपुर होते हुए गया तक के रोड के चौड़ीकरण और पुल पुलिया बनाए जाने पर स्थानीय विधायक सांसद एवं क्षेत्र की जनता को बधाई दिया, की बरसों से लोग आस लगाए बैठे थे कि इस रोड का चौड़ीकरण कब होगा ,स्थानीय विधायक सांसद सहित राज्य सरकार को महेंद्र पाठक ने बधाई दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!