विकास पुरूष श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चल रही सरकार दृढ संकल्पित होकर युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध करा रही है

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग, बिहार सरकार ने आज दिनांक 21.01.2026 को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जीविका प्रखंड-कुढ़नी द्वारा स्थानीय राजकीय बुनियादी विद्यालय, अनन्त कमतौल, चंद्रहटी के प्रांगन में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया । मेले के विधिवत उद्घाटन माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवन कुमार, जीविका की डी.पी.एम्. श्रीमती अनीशा,प्रखंड प्रमुख, मुखिया , प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री सुधीर कुमार एवं अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया ।
इस मेले में टाटा मोटर्स, क्वेस कॉर्प, L&T, Go Green Limited, RSETI, DRCC सरीखे 13 से ज़्यादा संस्थाओं ने युवाओं का मार्गदर्शन व निबंधन किया । मेला में कुल 5491 युवाओं का निबंधन हुआ जबकि 213 युवाओ को रोजगार (सीधी भर्ती) हेतु जॉब ऑफर लेटर दिया गया । RSETI द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु 345 युवाओं का निबंधन किया गया । शेष निबंधित युवाओं का काउंसलिंग कर उनकी रुचि एवं योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाया जाएगा । इस से पहले दीदियों ने अतिथियों का स्वागत पौधा प्रदान कर एवं स्वागत गीत से किया। माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग ने कि जीविका अपने आप में मिसाल है। रोजगार की बात हो या स्वरोजगार की या फिर महिला सशक्तीकरण की सब में जीविका ने उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने जीविका को और शशक्त करने एवं जीविका दीदियों के रोजगार सृजन हेतु बिहार सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत चर्चा किया ।
माननीय मंत्री महोदय सभा को संबोधित करते हुए कहा आज राज्य परियोजना से सम्बद्व जीविका दीदियां घर के संचालन के साथ समुदाय के हित के लिए कार्य प्रशंसा योग्य है। उन्होंने ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला को एक बड़ा कदम बताया ।
इस मेले में श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग, बिहार सरकार ने आज अपने हाथो गो ग्रीन अपैरल लिमिटेड में नियोजित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया । जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए जीविका कार्यक्रम की समग्र उपलब्धियों के बारे में माननीय मंत्री को विवरण प्रस्तुत किया ।
इस रोजगार मेला में माननीय मंत्री महोदय के साथ जीविका के जिला कार्यालय से रोजगार प्रबंधक श्री सोमनाथ ने कौशल विकास, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री सुधीर कुमार एवं जीविका के मानव संसाधन प्रबंधक श्री उज्जवल कुमार उपस्थित रहे ।


