ताजा खबर

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोगता सहायता योजना के तहत राज्य से सभी घरेलू उपभोगताओं का 125 यूनिट फ्री कर देने के लक्ष्य ।

दिलीप बिश्वास पलासी/अररिया-मंगलवार को प्रखंड के चार स्थलों मुख्यमंत्री व बिजली उपभोगताओं के सीधे संवाद को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित उपभोगता शिविर का उदघाटन बीडीओ आदित्य प्रकाश,नोडल पदाधिकारी सह आरओ विदिशा सिंह, जेई राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर 20 सुत्री प्रखंड अध्यक्ष बिहारी ठाकुर,  20 सुत्री के सदस्य शाद आलम, मखमूर हयात आदि मौजूद थे। शिविर में भारी संख्या में बिजली उपभोगताओं ने शामिल होकर मुख्यमंत्री का संवाद सुना। इस अवसर पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजेश कुमार ने कहा सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी उपभोगताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया गया है। शिविर में करीब 50 से अधिक बिजली उपभोगताओं को शून्य बिजली बिल का विपत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि बाकी सभी उपभोक्तओं को जुलाई माह का शून्य बिजली बिल विपत्र घर घर वितरण किया जयगा। मौके पर मौजूद लाभुकों ने 125 यूनिट बिजली बिल माफ कर देने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मौके पर मौजूद बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि यह शिविर प्रखंड के चार स्थानों पर आयोजित की  गयी है। जिस में चहटपुर पंचायत में  प्रखंड मुख्यालय परिसर, सोहन्दर में हाई स्कूल सोहन्दर, मजलिसपुर में पंचायत सरकार भवन तथा कनखूदिया में पंचायत सरकार भवन में शामिल है। शिविर में नोडल पदाधिकारी के रूप में बीपीआरओ अखिलेश कुमार, मजलिसपुर में अजित कुमार,कनखूदिया में प्रिंस कुमार, रंजीत कुमार, आशिक, मोइन, चंदन कुमार आदि शामिल है । मजलिसपुर पंचायत भवन में sbo अमित कुमार, पंकज कुमार,आसिफ आलम,अनुज कुमार, रघुवीर सिंह, मुकुल ऋषिदेव उपस्थित रहे साथ हीं जिविका प्रिया रानी, ज्योति,काजल देवी, कविता कुमारी,रूपा देवी,पवन साह आदि ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!