ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

2 करोड 85 लाख की लागत से बना डैम का फाटक एक सप्ताह भी नहीं टिक पाया

गुड्डू कुमार सिंह-अगिआँव (भोजपुर)। जिले के अगिआँव प्रखण्ड अन्तर्गत अहिले पोसवां मार्ग के समीप स्थित पईन पर 2 करोड 85 लाख रूपये की लागत से डैम का निर्माण कराया गया था जिसमे 7 फाटक लगाये गये थे।सात फाटक मे से एक फाटक लगने के एक हफ्ते मे ही ध्वस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इसी पइन पर वर्ष 2019 मे भी डैम का निर्माण कराया गया था जो कुछ ही महीनों मे पुरा का पुरा पानी के दबाव मे बह गया था पुनः उसी डैम पर हाल ही के दिनों मे काम लगाया गया जिसमे एक फाटक टूट कर बिखर गया।सुशासन बाबु के राज मे बढते भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहा विकास की गति का पोल ढोल बजाकर अवरूद्ध करने पर तुले हुए है सरकार के नौकरशाही।इन तीन सालों मे एक ही जगह पर दो बार डैम का निर्माण किया गया और दोनो ही बार सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने मे असफल रही।आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि इस पईन से अहिले पोसवां खेंडी बारा बर्तीयर सहित बीसहनो गाँवों के किसान खेती मे पटवन कर लाभान्वित होते हैं लेकिन सरकार की नाकामियों के कारण आशाओं पर पानी फिरता नजर आया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!