सुपौल में यात्रियों से भरी बस पलटी,02 की मौत अन्य घायल…

बिहार के सुपौल में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जब कि साठ से अधिक यात्री जख्मी हो गये।जानकारी के मुताबिक बस और ट्रक की सीधी टक्कर हुई जिसके बाद बस पलट गई।घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर की है।आपको बतादे की हादसे का शिकार हुई बस पटना से किशनगंज जा रही थी इसी दौरान वो ट्रक से टकरा गई और NH 57 के नीचे गड्ढे में गिर पड़ी।इसके बाद ग्रामीणों ने खिड़की और गेट को काटकर घायलों को बाहर निकाला।घंटों बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार बस देर रात पटना से किशनगंज के लिए खुली थी।घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।घटना के बाद से ही इलाके में अपरा तफरी का माहौल हो गया।फिलहाल सभी घायलो का इलाज


सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।इससे पहले गुरुवार को मोतिहारी में एक बस आग के गोले में तब्दील हो गई थी।इस हादसे के तुरंत बाद बिहार सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान भी कर दिया।लेकिन अब सवाल उठ खड़ा हुआ है कि हादसे में यात्री मरे भी थे या नहीं।हादसे के बाद बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने कहा था कि 27 लोगों की मौत हुई है।लेकिन अब वो कह रहे हैं कि किसी की भी मौत नहीं हुई है।ऐसे में सवाल ये है कि आखिर सच क्या है ? आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेशचंद्र यादव का कहना है कि उन्होंने गुरुवार को ये जरूर कहा था कि 27 लोगों की मौत हुई थी।लेकिन वो जानकारी स्थानीय आधार पर थी।उन्होंने साफ कहा था कि घटनास्थल से आधिकारिक जानकारी के बाद ही कुछ कह पाना मुमकिन होगा।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह



