
गुड्डू कुमार सिंह आरा/तरारी। ध्वजारोहण के नियम को तक पर रखकर मोआपखुर्द पंयायत भवन पर देर रात तक तिरंगा झंडा फहरता रहा। शुक्रवार की शाम तक झंडा पंचायत भवन पर लगा देख स्थानिय ग्रामीणों ने पंचायत से संबधित लोगो की लापरवाही बरतने की शिकायत इमादपुर थानाध्यक्ष से की है। पंचायत भवनो पर गणतंत्रा दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का बडी बडी पुलिदें बाँधी जाती हैं और देश पर मिटने वाले महापुरुषों की गाथा सुनाई जाती है। ।
ऐसी ही बानगी पंचायत भवन मोआपखुर्द में देखने को मिली है। ध्वज उतारने के समय के तीन घंटे बाद भी तिरंगा झंडा नहीं उतराया गया था। मोआपखुर्द पंचायत के गांव के बीचों बीच स्थित है। पंचायत से संम्बधित किसी कर्मी व प्रतिनिधी ने तिरंगा उतारने की कोई जहमत नहीं उठाई है। थानाध्यक्ष से शिकायत के रात्री आठ बजे के बाद ध्वज उतराया गया है।