फिल्मी दुनिया

**निर्माता निशांत उज्जवल और सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म “मेरे जीवन साथी” का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज**

गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू और निर्माता निशांत उज्जवल की बहुप्रतीक्षित फिल्म “मेरे जीवन साथी” का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। यह ट्रेलर धमाकेदार और इमोशनल दृश्यों से भरपूर है, जिसने दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ी है। फिल्म में प्रेम, एक्शन और रोमांस का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी दहेज और शिक्षा से जुड़ी है, जिसमें कल्लू एक ऐसे किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अनपढ़ है और उसकी शादी नहीं हो रही। फिर उसे स्कूल टीचर से प्यार होता है और फिर जो होता है। उसके लिए फिल्म का इंतजार करना होगा।

लिंक : https://youtu.be/CbEecTJYgMI?si=WJvHPo4piZEy_zCZ

निर्माता निशांत उज्जवल ने फिल्म “मेरे जीवन साथी”को लेकर कहा, “यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। इसे बनाने में हमारी पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत की है। कहानी, संगीत, निर्देशन और कलाकारों का प्रदर्शन सभी बेहद शानदार है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक ऐसा अनुभव है, जो दर्शकों के दिलों को छूएगा। हमने कोशिश की है कि भोजपुरी सिनेमा को एक नया आयाम दिया जाए और दर्शकों को एक बेहतर सिनेमाई अनुभव मिले।”

उन्होंने आगे कहा, “अरविंद अकेला कल्लू और मेघाश्री जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना अद्भुत रहा। पूरी टीम का समर्पण फिल्म में साफ झलकता है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को उतना ही प्यार देंगे, जितनी लगन से इसे बनाया गया है। यह फिल्म प्रेम, परिवार और समाज की भावनाओं को दर्शाती है, जो हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।”

निशांत उज्जवल ने भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाई पर ले जाने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि “मेरे जीवन साथी” एक ऐसा प्रयास है, जो सिनेमा को नई दिशा देने में मदद करेगा।

फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ मेघाश्री, संजय पांडे, रामसूजान सिंह, विद्या सिंह, रिंकु आयुषि, नन्हे पांडे, विवेक, अभय राय, संजु सोलंकी और आम्रपाली दुबे जैसे बड़े सितारे भी दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे। आम्रपाली दुबे का खास रोल दर्शकों को बेहद पसंद आने वाला है।

फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं, जबकि इसका निर्देशन भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने किया है। सह-निर्माता मनिष कुमारने फिल्म को और भी भव्य बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद लालजी यादव ने लिखे हैं। संगीत का जादू ओम झा ने बिखेरा है, जो पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय है। गाने प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी और दुर्गेश भट्ट ने लिखे हैं, जो दिल को छू लेने वाले हैं। फिल्म की छायांकन मनोज सिंह ने की है, जबकि एडिटिंग की जिम्मेदारी जितेंद्र सिंह ‘जीतू’ ने बखूबी निभाई है। नृत्य निर्देशन राम देवन ने किया है, जो फिल्म में शानदार डांस सीक्वेंस लेकर आए हैं। कला निर्देशन राजा कार्यकारी निर्माता ने संभाली है। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

फिल्म “मेरे जीवन साथी” की कहानी समाज के जटिल संबंधों और प्रेम की शक्ति को दर्शाती है। इसमें एक्शन, रोमांस और ड्रामा के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देखने को मिलेगा। अरविंद अकेला कल्लू और मेघाश्री की जोड़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button