ताजा खबर

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद आरके सिंह ने किया योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन।.

गुड्डू कुमार सिंह:आरा।दो दिवसीय प्रवास पर तरारी आए केन्द्रीय उर्जा राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) सह स्थानीय सांसद आरके सिंह ने शनिवार को तरारी प्रखण्ड के अलग अलग पंचायतो में पाँच योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। शिलान्यास की गई सभी योजनाओं का निर्माण सांसद निधि से होना है।

हाल में ही इन योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। शिलान्यास किए गए योजनाओं मे हरदिया,जेठवार व इटहुरी तलाब में छठ घाट का निर्माण, बुढ़ी जेठवार में पक्की संडक व नाली का निर्माण एवं बवसांडा के माध्यमिक विधालय में पेवर ब्लॉक शामिल है।

। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय प्रकाश मिश्रा , जीला पार्षद सदस्य सह भाजपा महिला मंच के उपाध्यक्ष ,तरारी मध्य के जीला पार्षद राकेश सिंह ,किसान नेता छोटे सिंह विधासागर पाण्डेय ,संजय सिंह ,मिक्का सिंह ,भरत सिंह ,उदय सिंह आदि उपस्थित थे। शिलान्यास के मौके पर सांसद ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता के साथ समझौता न करें। यदि गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हुआ, तो संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है।

तरारी प्रखण्ड के भिन्न पंचायतो में शिलान्यास के दौरान उर्जा राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद आरके सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!