District Adminstrationकिशनगंजन्यायपालिकाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : व्यवहार न्यायालय परिसर, में आजीवन नशा नही करने को लेकर जिला जज ने दिलाई शपथ

मदन किशोर कौशिक, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज की अध्यक्षता में यह शपथ समारोह संपन्न कराया गया

किशनगंज, 26 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के तत्वावधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर, में न्यायिक पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्तागण, पारा विधिक स्वंय सेवकों तथा व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के कर्मचारीगण को आजीवन तम्बाकू, अल्कोहॉल या अन्य प्रकार की नशीली दावाओं का दुरुपयोग नहीं करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में मदन किशोर कौशिक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, बिपिन कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, ओम शंकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, रोहित श्रीवास्तव अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज, तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मदन किशोर कौशिक, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज की अध्यक्षता में यह शपथ समारोह संपन्न कराया गया। यह शपथ पकज कुमार, व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के कर्मचारी के द्वारा पढ़ा गया।

Related Articles

Back to top button