योजनाराज्य

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी फरियादें व कार्रवाई के आदेश भी दिए

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न स्थानों से आये फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए.इस दौरान कई मामलों में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये.वहीं कुछ मामलों में उन्होंने कई बीडीओ-सीओ को फोन कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदन पर अविलंब रूप से कार्रवाई करने की बात कही.

कौड़िया पंचायत के पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश

सदर प्रखंड के कौड़िया से आयी किरण कुमारी ने उपायुक्त को बताया कि वो कौड़िया पंचायत में स्वयंसेवक का कार्य कर रहीं हैं.उन्होंने उपायुक्त के समक्ष कहा कि कौड़िया के पंचायत सचिव फतेह अहमद ने उनसे किसी काम के एवज में 50 हज़ार रुपए लिये लेकिन अब लौटने में आनाकानी कर रहें हैं साथ ही जब वो पैसे की मांग करती है तो पंचायत सचिव उसे मानसिक रूप से परेशान करते हैं साथ ही स्वयंसेवक के पद से हटाने की भी धमकी देते हैं एवं गलत नज़र भी रखते हैं.इस पर उपायुक्त ने त्वरित एक्शन लेते हुए उक्त पंचायत सचिव को शाम तक निलंबित करने की बात कही.इसी क्रम में नवाबाजार से आये सत्येंद्र यादव ने राजस्व कर्मचारी श्रीकांत द्वारा लगान रसीद नहीं काटे जाने एवं विगत 8 महीने से बेवजह दौड़ाने की बात कही इसपर उपायुक्त ने नवाबाजार सीओ को कॉल कर उचित कार्रवाई करने की बात कही.इसी तरह आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी,वृद्धा पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया.

Related Articles

Back to top button