ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिपिन बिहारी मिश्र का निधन, ब्राह्मण महासभा ने जताया शोक- भूत पूर्व पुलिस अधिकारी विपिन बिहारी मिश्र का निधन हो गया है।

1986- 87 में चैनपुर थाना में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थापितथे। बिपिन बिहारी मिश्र का निधन हो गया।शनिवार को अपराहन 2:15 अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उन्होंने अंतिम सांस ली, इसकी खबर मिलते ही ब्राह्मण समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।इस सिलसिले में सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा पलामू के जिला अध्यक्ष सेवा निवृत्त प्रोफ़ेसर कृष्ण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में ऑनलाइन शोक सभा आयोजित की गई।

श्री मिश्र ने कहा कि मूल रूप से पटवारी मैदान हजारीबाग के रहने वाले डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त बिपिन बिहारी मिश्र के निधन से ब्राह्मण समाज को अपूरणीय क्षति हुई है ।बिपिन बिहारी मिश्र पलामू के जाने-माने साहित्यकार ब्रजकिशोर पाठक के चचेरे दामाद थे। प्रोफ़ेसर कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि वे अपने 2 पुत्र रंजीत मिश्र तथा सूरज मिश्र के साथ इलाज करा कर अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक उनका तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उनका देहांत हो गया। अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि जब बिपिन बिहारी मिश्र चैनपुर में पदस्थापित थे ,तब अपराध पर नियंत्रण करने का उन्होंने भरपूर प्रयास किया और उसमें वे सफल हुए । शोक सभा के फलस्वरुप 2 मिनट का मौन रखा गया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।शोक सभा में मीडिया सह प्रभारी प्रवक्ता प्रियरंजन पाठक ,सत्यनारायण पाठक ,सीताराम पाठक ,देवेंद्र मिश्र ,अरुण मिश्रा ,मदन मोहन पांडे ,मुकेश पाठक, सुरेश पाठक, अधिवक्ता अंजनी पाठक नागवंश मिश्र आदि कई लोग उपस्थित थे पूरे घटना की जानकारी मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता प्रियरंजन पाठक ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!