ताजा खबर

” डांडिया ” प्रतियोगिता का आयोजन मानसिकता और उत्तम विचारों की संस्था ” संस्कार भारती ” आरा के सहयोग से आयोजित की गई।…

गुड्डू कुमार सिंह – भगिनी निवेदिता कन्या उच्च विद्यालय में ” डांडिया ” प्रतियोगिता का आयोजन मानसिकता और उत्तम विचारों की संस्था ” संस्कार भारती ” आरा के सहयोग से आयोजित की गई । अच्छी पढ़ाई , अच्छी व्यवस्था की शिक्षण संस्थान ” भगिनी निवेदिता कन्या उच्च विद्यालय , आरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया । ” डांडिया ” दो कंडियो का नृत्य , चरितार्थ करता है असत्य पर सत्य की विजय , अधर्म पर धर्म की विजय ! एक कंडी धर्म का और दूसरा अधर्म का ; कदाचित मारने वाला कंडी धर्म और चोट खाने वाला कंडी अधर्म का प्रतीक माना जाता है । इस लोमहर्षक कार्यक्रम का उद्घाटन – अजय सिंह , कुंदन कुमारी , आकांक्षा प्रियदर्शनी, साधना श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अम्बुज कुमार ,धर्म प्रकाश जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय जी ने कहा कि गुजरात का गरवा और डांडिया संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य करता है जो आज पूरे भारतवर्ष में प्रचलित हो चुका है ।

इस प्रतियोगिता में भगिनी निवेदिता और रामरेखा सरस्वती शिशु मंदिर ने भाग लिया । जिसमें (एकल) में प्रथम / मानसी – भगिनी निवेदिता , द्वितीय / राखी – ( रामरेखा ) (युगल) में प्रथम – रंगीला तारा भगिनी निवेदिता , द्वितीय – ढोलिरा भगिनी निवेदिता ( समुह ) प्रथम/नगाड़े सँग (भगिनी निवेदित)द्वि ० – प्रगति ग्रुप – ( रामरेखा )तृ ० – आयगिरी नंदिनी ( भगिनी ) च ० – गरवे की रात , पं ० – नगाडे सँग – (भगिनी)। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका —आकांक्षा प्रियदर्शिनी , साधना श्रीवास्तव,अम्बुज कुमार ने निभाकर सम्पूर्ण दर्शकों को भी आश्वस्त किया ।इस कार्यक्रम में मंच संचालन का काम डॉ०अनील सिंह और वंदनी श्रीवास्तव ने किया । इसमें पूर्णरूपेण सहयोग – पूजा कुमारी , गुलशन आरा , रिंकु , , सुप्रभा , गीतांजलि , रतनावली , अरविंद कुमार , राजेश सिंह तथा इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन – श्रीमती कुंदन कुमारी ने अपनी मृदुवाणी से कहकर अपने शब्दों को और कार्यक्रम को विराम दी। ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!