फर्जी पुलिस बाहन से हथियार के साथ बदमाश धराया।
लोडेड देशी कट्टा व 6 गोली और दो एनोराइड मोवाइल बरामद।

सोनू यादव-हिलसा (नालंदा) :- एकंगरसराय थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस वहान का उपयोग करने वाले एक बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने गुरुवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि एकंगरसराय थाना की पुलिस द्वारा बुधवार की शाम विसर्जन के लिए विधि व्यवस्था संधारण हेतु इस्लामपुर रोड पर तैनात थे। तभी एक सेवरले कार चालक जिसमें लाल एवं ब्लू रंग का बार लाइट लगा हुआ था। जलाते हुए एवं पुलिस सायरन हूटर बजाते हुए आ रहा था। जैसे ही कार चालक ने पुलिस वालों को देखा वह कार को घूमा कर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के द्वारा छोटकी धावा वाली गली में पकड़ लिया गया।
पूछताछ के क्रम में कार चालक ने अपना पता तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी संजीव सिंह का पुत्र दीपक कुमार उर्फ दीपक राज उर्फ एमटीएस के रूप में बताया। जब कार चालक की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ। जिसके अंदर 6 जिंदा कारतूस भी बरामद की गई। तलाशी के क्रम में एक एप्पल कंपनी एवं एक रियल मी कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। छापेमारी दल में एकंगरसराय पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, ओम किशोर सिंह समेत एकंगरसराय थाना के पुलिस टीम शामिल रही।