राज्य

आयुक्त ने की लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा; भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का दिया निदेश।…

आयुक्त ने कहाः स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं उत्तरदायित्वपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें

सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का आयुक्त ने दिया निदेश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- पटना,  आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि ने कहा है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं उत्तरदायित्वपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित एक बैठक में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इसमें प्रमंडल अन्तर्गत सभी छः जिलों-पटना, नालन्दा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर-के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य जिला-स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त श्री रवि ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों तथा वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस बार लोक सभा आम निर्वाचन में अन्य राज्यों में लागू व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पीसीसीपी (पेट्रोलिंग-कम- कलेक्शन पार्टी) की व्यवस्था नहीं होगी। ईवीएम एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री पीठासीन पदाधिकारी को हस्तगत कराया जाएगा। विगत दिनों राज्य में सम्पन्न विभिन्न उप निर्वाचनों यथा गोपालगंज, मोकामा, कुढ़नी आदि के अवसर पर इस व्यवस्था को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया है। इस संबंध में डिस्पैच सेंटर की पहचान एवं उक्त स्थल पर आवश्यक संसाधनों की मैपिंग हेतु आवश्यक निदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय द्वारा सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया है। आप सभी इस का अनुपालन सुनिश्चित करें।आयुक्त श्री रवि द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों से एक-एक कर डिस्पैच सेंटर हेतु स्थल चयन के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि स्थल चयन के क्रम में यह ध्यान रखा जाए कि चयनित स्थल पर मतदान सामग्री, ईवीएम हेतु अस्थायी स्ट्राँग रूम, मतदान दल का डिस्पैच, वाहन पार्किंग हेतु पर्याप्त जगह उपलब्ध हो एवं आवागमन की दृष्टि से चिन्हित स्थल सुगम हो।

आयुक्त श्री रवि ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों तथा वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को डिस्पैच सेंटर के लिए चयनित स्थलों का संयुक्त भौतिक निरीक्षण करने एवं निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई एवं शस्त्र सत्यापन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध दं.प्र.सं. की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई किया जाए। आयुक्त श्री रवि ने शस्त्रों की अनुज्ञप्तियों का सत्यापन कराने एवं शस्त्र अधिनियम का सख्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया। आयुक्त ने कहा कि लोक सभा चुनाव के अवसर पर विभिन्न कोषांग क्रियाशील रहेंगे। सभी वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी अंतर्काेषांगीय समन्वय सुनिश्चित कर अपने-अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेंगे। आयुक्त द्वारा उत्कृष्ट एवं प्रभावी बूथ-लेवल कॉम्युनिकेशन प्लान बनाने का निदेश दिया गया।

आयुक्त श्री रवि ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button