ब्रेकिंग न्यूज़

*केंद्र पर कर्मी से लेकर परीक्षार्थी तक मास्क पहनना होगा अनिवार्य।* *प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में डीएम , एस एस पी, के साथ सभी एडीएम, केंद्र अधीक्षक, दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की ब्रिफिंग की।*

त्रिलोकीनाथ प्रसाद6 सितंबर को 92 केंद्रों पर National defence academy and Naval examination ( 1) &(2),2020 का दो पाली में परीक्षा होगी। करीब 41000 परीक्षार्थी लेंगे भाग।*

*परीक्षा हाल/ परीक्षा केंद्र के परिसर में मोबाइल, पेजर, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर है प्रतिबंध।*

*परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व अर्थात प्रथम पाली 9:50 बजे पूर्वाहन, द्वितीय पाली 1:50 बजे अपराहन के बाद परीक्षा केंद्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं।*

*कोविड-19 के संक्रमण के कारण परीक्षार्थियों की नहीं की जाएगी फ्रिश्किंग।*

*सोशल डिस्टेंस का पालन हेतु परीक्षार्थियों को पंक्तिबद्ध होकर प्रवेश /निकलने की अनुमति।*

*परीक्षा केंद्र की समुचित साफ-सफाई एवं सेनीटाइज करने का निर्देश।*

  पटना प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नेवल एग्जामिनेशन 2020 के सफल शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु जोनल दंडाधिकारी सहायक समन्वय पर्यवेक्षक स्टैटिक दंडाधिकारी स्थानीय निरीक्षण अधिकारी केंद्राधीक्षक की ब्रीफिंग की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

J

पटना प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एग्जामिनेशन 2020 के सफल संचालन और सतत स्वतंत्र संचालन के लिए जोनल दंडाधिकारी सहायक समन्वय निरीक्षक स्टैटिक दंडाधिकारी स्थानीय सुरक्षा अधिकारी केंद्राधीक्षक की ब्रीफिंग की और आवश्यक निर्देश दिया है।

6 सितंबर को प्रथम पाली में 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:30 बजे अपराहन तक तथा द्वितीय पाली में 2:00 अपराहन से 4:30 बजे अपराहन तक दो पाली में 92 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 41000 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

संघ लोक सेवा आयोग के निर्देश के आलोक में परीक्षा हॉल परीक्षा केंद्र के परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित है परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन पेचर या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं है। उल्लंघन करनेवाले परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक सहायक पर्यवेक्षक शिक्षक एवं परीक्षा से जुड़े कर्मी को भी परीक्षा हॉल कमरे में मोबाइल फोन या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।

किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व यानी प्रथम पाली 9:50 बजे पूर्वाहन एवं द्वितीय पाली 1:50 बजे अपराहन के बाद परीक्षा केंद्र के परिसर में प्रवेश की एवं उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा हॉल /कमरा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा की सशक्त एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल पटना में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 0612 221 9205/2233578 है।

प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथायूपीएससी के मार्गदर्शिका का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

परीक्षा अवधि में निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा दिया गया है। जीवन रक्षक दवाओं के साथ मेडिकल टीम गठित कर परीक्षा केंद्रों के साथ संबंध करने का निर्देश दिया गया है। गर्मी को देखते हुए केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पंखा एवं पेयजल की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है।

आयुक्त ने अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर केंद्र पर सफल एवं सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

ब्रीफिंग में जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री कन्हैया कुमार सिंह अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा अपर समाहर्ता भू राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार सहित सभी केंद्र अधीक्षक सभी दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिसअधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button