टिकारीप्रमुख खबरें

सिविल सर्जन ने व्यस्था को लेकर उपाधीक्षक और प्रबंधक पर जताई नाराजगी।

शीघ्र फिर से शुरू किया जाएगा अल्ट्रा साउंड मशीन कई चिकित्सक देर से आए तो कई पाए गए अनुपस्थित

सुमित कुमार मिश्रा टिकारी अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रा साउंड की व्यवस्था सही नहीं होने और अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था की शिकायत को लेकर सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार अनुमंडल अस्पताल सुबह साढ़े नौ पहुंचे तो वहां की स्थिति को देखकर काफी नाराज हुए। उन्होंने डाक्टरों द्वारा देर से अस्पताल आने पर कड़ी आपत्ति जताई। साथ ही अनुपस्थित चिकित्सकों के अनुपस्थिति को चिन्हित भी किया।उन्होंने अस्पताल की प्रशासनिक व्यवस्था से भी अपनी नाराजगी जताई। उन्होने इसके लिए वर्तमान प्रभारी उपाधीक्षक डॉ विश्वमूर्ति मिश्र और प्रबंधक ज्योति कुमारी पर अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए व्यवस्था को शीघ्र चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रा साउंड चालू नहीं रहने पर पूरी स्थिति की जानकारी ली और बताया कि अल्ट्रा साउंड का कार्य फिर से एक बार चालू किया जाएगा। मालूम हो कि अल्ट्रा साउंड मशीन आने के बाद कई माह तक यह चालू नहीं हो पाया था । स्थानीय विधायक डॉ अनिल कुमार के प्रयास से एक चिकित्सक की नियुक्ति हुई तो यह कुछ दिन चला परंतु बाद में वह चिकित्सक यहां से चले गए तब से मशीन फिर से बंद थे। सिविल सर्जन श्री कुमार ने विभाग में उच्च पदाधिकारियों से बात कर अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत गयानाकोलोजिस्ट दो चिकित्सकों को पांच छ दिन के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के लिए बात की ताकि गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रा साउंड रिपोर्ट के लिए यहां वहां दौड़ना नहीं पड़े ,उनकी परेशानी को कम किया जा सके। वहीं उन्होंने हीट वेव के लिए तैयार वार्ड का भी निरीक्षण किया जहां एसी नहीं चलाए जाने की शिकायत दो तीन दिन पहले किसी व्यक्ति ने टेलीफोनिक शिकायत की थी परंतु किसी मरीज के नहीं रहने पर भी एसी के चालू रहने पर भी उन्होंने आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह से एसी का उपयोग करेंगे तो जल्दी ही यह आउट ऑफ ऑर्डर हो जायेगा।
उन्होंने देर से आने के लिए अस्पताल प्रबंधक ज्योति कुमारी से भी सवाल किए। उनकी विशेष नाराजगी चिकित्सकों की अनुपस्थिति या देर से आने पर थी । डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ दिलीप कुमार, डॉ अशोक कुमार निराला आदि अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने कहा कि इनकी उपस्थिति पंजी को चिन्हित किया गया है और अनुपस्थिति को लेकर इनसे कारण पृच्छा पूछा जायेगा। साथ ही इसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दिया जायेगा।  सिविल सर्जन श्री कुमार ने एंबुलेंस को लेकर कहा कि यदि 102 कौल को लेकर कोई कमी या शिकायत मिलती है तो उसका रिपोर्ट करे ताकि पेमेंट के समय उचित करवाई की जा सके। वहीं एंबुलेंस चालक ने सिविल सर्जन को बताया कि हमलोगों का पेमेंट पिछले चार माह से नहीं हुआ है जिसके कारण काफी आर्थिक और मानसिक परेशानी हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button