प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का बच्चों ने लिया संकल्प।

बच्चों में शुरू से ही होनी चाहिए साफ़ सफ़ाई की आदत : डा. मानव

सोनू कुमार:-हिलसा (नालंदा) :- स्वच्छता अभियान के साथ साथ नशामुक्ति कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मज़बूत राष्ट्र के निर्माण का बच्चों ने संकल्प लिया है . स्थानीय आर्य समाज रोड स्थित सूर्यादेवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित संकल्प सभा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि बच्चे ही देश के धरोहर हैं . इनमे शुरू से ही साफ़ सफ़ाई की आदत डालनी होगी तभी स्वच्छ और सुंदर भारत का नारा सफलीभूत होगा . उन्होंने कहा कि घर के आसपास कूड़ा कचरा जमा नहीं होने दें. जहां तहाँ जल जमाव रहने से कई प्रकार की बीमारियाँ पैदा होती हैं . बच्चे अगर चाहें तो अपने अभिभावकों को भी अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित कर सकते हैं। डा. मानव ने कहा कि अब कम उम्र के बच्चों में भी नशे की बुरी लत देखी जा रही है . इन बुराइयों से बचना होगा . नशा नाश का जड़ है जो हंसते खेलते परिवार को भी बुरी तरह बर्बाद कर देता है . उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु विद्यार्थियों को आगे आने का अह्वाहन किया . संकल्प कार्यक्रम का संचालन द्राक्षा अनवर ने किया जबकि इस मौके पर एचएम कल्पना, शैलजा धनानवी, अलका कुमारी, कौशल्या कुमारी, जैनब कौसर, नीतू कुमारी, दिवाकर कुमार, आशा किरण, सबा परवीन समेत कई छात्राएँ उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button