ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारयोजनाराजनीतिराज्यविचार

मुखिया ने लगाया पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों पर रिश्वत लेने का आरोप

केवल सच – पलामू

तरहसी:-तरहसी स्थित पंजाब नेशनल बैंक अरका शाखा द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है खाताधारकों को बैंक द्वारा एक ही काम के लिए सैकड़ों बार दौड़ाया जाता है। आज तरहसी पंचायत के उपमुखिया  सुधीर यादव  जब पंजाब नेशनल बैंक अरका पहुंचे तो आलम यह था कि शाखा प्रबंधक द्वारा खाता केवाईसी(EKYC) के संबंध में बातचीत करने को लेकर जब उनके कार्यालय कक्ष में पहुंचे तो उन्होंने अभद्रता के साथ पेश आया और कहा कि बिना रिश्वत (पैसे) के कोई भी कार्य नहीं होगा। तरहसी उपमुखिया ने शाखा प्रबंधक से आग्रह किया की केवाईसी का कार्य कर दिजिए तो उन्होंने जाती सुचक शब्द और गाली गलौज करते हुए शाखा प्रबंधक द्वारा धक्का देकर भगा दिया गया। बैंक मैनेजर (शाखा प्रबंधक) एवं बैंककर्मीयों के द्वारा किसी भी कार्य के लिए रिश्वत की खुलेआम मांग की जाती है । चाहे EKYC हो या अपने खाते से पैसे की निकासी करनी हो। केवाईसी के नाम पर तो पहले दर्जनों बार बैंक का चक्कर लगवाते हैं कभी लिंक का बहाना तो कभी सर्वर तो कभी स्टाप की कमी का बहाना बनाकर दौड़ाया जाता है।दुर दुर से आने वाले खाता धारकों को तो पैसा लेने के लिए दिन भर इंतजार करना पड़ता है उसके बाद भी उन्हें बगैर पैसे निकासी किए ही वापस लौटना पड़ता है फिर दुसरे दिन वही दिक्कत यानी अपना जमा पैसे लेने के लिए भी बार बार दौड़ाया जाता है।कुल मिलाकर ये कहें कि बैंक में न बैठने की सुविधा न कोई काम की सुविधा न ही कोई देखने वाला है कि खाताधारकों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी न किसी तरह के बहाने बनाकर काम को टाल दिया जाता है। बैंक कर्मियों के द्वारा किसी भी खाताधारकों के साथ अभद्रता से बात करना आम बात है इस बैंक का व्यवहार से सभी लोग परेशान हैं कोई देखने वाला नहीं है। खबर लिखे जाने तक बैंक के किसी भी कर्मचारी से बातचीत नहीं हो पाई है जैसे ही बातचीत होगी सब कुछ स्पष्ट कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!