प्रमुख खबरेंराज्य

*सभापति महोदय ने बिहार के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री एवं राज्‍य सभा सांसद सुशील मोदी जी के निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया।*

पटना डेस्क:-बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता, बिहार के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री एवं राज्‍य सभा सांसद सुशील मोदी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्‍त किया है। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में दो बार बिहार के डिप्‍टी सीएम रहे, बिहार में वित्त मंत्री के पद को सुशोभित किया साथ हीं इस दौरान वे विधायक, एमएलसी, लोक सभा सांसद एवं राज्‍य सभा सांसद रहे।

दिवंगत सुशील मोदी जी का पार्थिव शरीर बिहार विधान परिषद लाया गया। सभापति महोदय ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने शोक संदेश में सभापति महोदय ने कहा की सुशील मोदी जी एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्ववर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

इस अवसर पर माननीय उप मुख्‍यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्‍हा, माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, श्री अशोक चौधरी, श्री संतोष सिंह, मुख्‍य सचेतक सतारूढ़ दल श्री संजय कुमार सिंह, माननीय सदस्य श्री अवधेश नारायण सिंह, श्री रामवचन राय, श्री संजीव कुमार सिंह, श्री हरि सहनी, श्री वीरेन्‍द्र नारायण यादव, श्री नवल किशोर यादव, श्री अशोक अग्रवाल, श्री राजेन्‍द्र गुप्‍ता, श्रीमती अनामिका सिंह, श्री अब्‍दुल बारी सिद्दिकी आदि एवं बिहार विधान परिषद् के सचिव श्री अखिलेश कुमार झा ने भी दिवंगत सुशील मोदी जी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!