अपराध

दबंगो ने युवक को पीट-पीटकर किया जख्मी, हालत गंभीर, आरा मे चल रहा इलाज।…

गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव मे विजया दशमी के रात्रि मे दबंगो ने दबंगई दिखाते हुए एक युवक को पीट-पीटकर जख्मी कर नाला किनारे फेंक दिया वहीं बचाने आये पासवान जाति के युवक को भी बुरी तरफ से पीटकर जख्मी कर डाला।जख्मी दोनो युवक का इलाज पीएचसी मे कराया गया जहां डाॅ रंजन पाण्डेय द्वारा प्राथमिक इलाज कर गम्भीर स्थिति को देखते हुए आरा सदर रेफर कर दिया।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कुरकुरी निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र आनंद कुमार जो कंहार जाति से बिलौंग करता है को यादव टोली से प्रिंस कुमार द्वारा फोन कर बुलाया गया।आनंद जब वहां पहुंचा तो प्रिंस और उसके पिता संतोष यादव अपने घर आये कुछ रिलेशन के लडको के साथ आनंद की जमकर पिटाई कर नाले की तरफ फेंक दिया जब उठकर वह भागने लगा तो पुनः पकड़कर उसके पीठ पर ताबडतोड रड व डंडा से वार कर दिया जिससे वह अचेत होकर गिर पडा।तभी गांव के ही अवध कुमार पासवान का पुत्र अमरजीत कुमार पासवान उसे इस अवस्था मे देख उठाने लगा इसी बीच दबंगो ने उसके सिर पर रड से वार कर दिया जिससे उसका सर फट गया और वह बेहोश हो गया।घटना की खबर मिलते ही दोनो के परिजन घटनास्थल पर पहुंच पीएचसी गडहनी ले आये जहां डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर आरा रेफर कर दिया।खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज की सूचना नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button