अपराधब्रेकिंग न्यूज़

पटना जंक्शन से मोबाइल चोर गिरफ्तार…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद =पटना जंक्शन प्लेटफार्म 1 गेट नंबर 3 के सामने ट्रेन से उतर कर इंतजार करने क्रम में वादी का realme narzo कंपनी का मोबाइल तथा एक अन्य यात्री का वीडियोकॉन कंपनी का मोबाइल चोरी करने के आरोप में दो व्यक्ति नाम चंदन कुमार उम्र 26 वर्ष पिता दिलीप महतो ग्राम मंगल चौक वार्ड नंबर 44 थाना राम कृष्णा नगर जिला पटना तथा बबलू कुमार उम्र 20 वर्ष पिता लाला महतो ग्राम जगपुरा थाना मसौली जिला पटना को रंगे हाथ मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 597/ 22 दिनाक 14-10-22 धारा 379/ 411/34 आई0पी0सी0, के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है। पकड़ाय व्यक्ति को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

प्रेषक :पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रेल थाना पटना जंक्शन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!