शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें।..

गुड्डू कुमार सिंह 1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया। उनके साथ अंकित बैयनपुरिया ने भी साफ-सफाई की। इसका एक वीडियो पीएम ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया है।
*2* पीएम ने कहा, ‘आज,जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है।
*3* तेलंगाना में मोदी की सभा आज, 13,500 करोड़ की परियोजनाएं लॉन्च करेंगे; CM केसीआर लगातार छठी बार PM के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे
*4* PM मोदी ने रखी 13,500 करोड़ की परियोजनाओं की नींव, हैदराबाद-रायचूर के बीच रेल सेवा की शुरू
*5* स्वच्छता के लिए श्रमदान: अहमदाबाद में अमित शाह, गुरुग्राम में अश्विनी वैष्णव ने लगाई झाड़ू
*6* राहुल गांधी ने लिखा- निर्बल की रक्षा ही हिंदू धर्म, ये इतना कमजोर नहीं जो हिंसा का माध्यम बने; कुछ मान्यताओं तक सीमित नहीं
*7* पांच-राज्यों में चुनाव से पहले केंद्र का महिलाओं पर फोकस, महिलाओं को मिलेगा सस्ता कर्ज, नवरात्र में घोषणा कर सकती है मोदी सरकार
*8* एक परिवार-एक टिकट से टेंशन में BJP के सियासी परिवार, इसी फॉर्मूले से MP में कटे कई दिग्गजों के टिकट, राजस्थान में ऐसी कई फैमिली
*9* राजस्थान में पहली बार बुजुर्ग-दिव्यांग घर से डाल सकेंगे वोट, CEC बोले- राजनीति दलों को बताना होगा- क्रिमिनल को टिकट क्यों दिया
*10* ‘प्रयोग’ से पहले वसुंधरा राजे ने फंसाया पेच, राजस्थान में ऐसे बदल रहे हैं सियासी समीकरण
*11* अमेरिका ने पाक में घुसकर लादेन मारा, सद्दाम को लटकाया तो निज्जर मामले में भारत पर दोष क्यों? सामना में संजय राउत का सवाल
*==============================*