ताजा खबर

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मधुबनी जिला के फुलपरास में आयोजित किया गया है: राजद

सोनू कुमार/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयन्ती मधुबनी जिला के फुलपरास में आयोजित किया गया है। इस जयंती समारोह की तैयारी हेतु राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू की अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक की गई, जिसमें सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर अभियान चलाने तथा कर्पूरी जी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव एवं प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों की मजबूती के लिए श्री लालू प्रसाद जी ने सरजमीन पर शोषितों, वंचितों, गरीबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों को मान-सम्मान दिया और उसको तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने 17 महीने के कार्यकाल में जो पहचान दी उसे मजबूत करने की आवश्यकता है। साथ ही साथ तेजस्वी जी के द्वारा महिलाओं के मान-सम्मान के लिए जो माई-बहिन मान योजना के अन्तर्गत सरकार बनने पर 2500 रूपये प्रति माह देने का जो वादा किया है उसे गांव-गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता है। साथ ही साथ आम लोगों को बिजली विभाग के द्वारा जिस तरह से बिहार में स्मार्ट मीटर के माध्यम से डबल इंजन सरकार लोगों को लूट रही है उससे निजात दिलाने के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री दिये जाने के साथ-साथ स्मार्ट मीटर के त्रुटियों को समाप्त करने और सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा दिव्यांगता पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1500 रूपये महागठबंधन सरकार बनने पर देने का जो वादा किया है उसे हर घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है।
वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी जी का सोच था कि गरीबों और झोपडि़यों में रहने वालों को न्याय के लिए सत्ता को ईमानदार होना हेागा और उसके प्रति लालू जी ने सत्ता में रहते हुए मान-सम्मान और उनको अधिकार देने का जो कार्य किया और तेजस्वी जी ने 17 महीने के कार्यकाल में आर्थिक न्याय के माध्यम से नौकरी और रोजगार दिया ये गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट और उनके सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया है।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह मधुबनी जिला के फुलपरास अन्तर्गत श्री कृष्णा यादव उच्च विद्यालय$2 सिसुआ बरही के मैदान में आयोजित किया गया है, जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी करेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार भर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम की तैयारी का संयोजक विधायक श्री भरत भूषण मंडल को बनाया गया है।
इस अवसर पर बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार सहनी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रशांत कुमार मंडल, पूर्व विधायक राजेन्द्र कुमार राम, उदय मांझी, परमात्मा राम, सुरेन्द्र राम, अतिपिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य तारकेश्वर ठाकुर, विनोद भगत, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, गुलाम रब्बानी, श्रीनारायण महतो, निर्भय कुमार अम्बेदकर, पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र विद्यार्थी, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय, राजेश पाल, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, उमेश पंडित, रेणू सहनी, शंकर चैधरी, वीरबहादुर राय, कृष्णा कुमार ठाकुर, अमित कुमार भारती, विपिन कुमार सिंह, जगदीश चैपाल, कुमार गौरव, राज कुमार यादव, भोला सहनी, अमरेन्द्र चैरसिया, शुभनारायण सहनी, श्रवण कुमार, मिश्री राम, सतीश कुमार चन्द्रवंशी, निरंजन कुमार चन्द्रवंशी, नीलमणी, मुन्ना शर्मा, उमाशंकर कुमार, इन्द्रकांत राय सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button