अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : झूलन मंदिर के निकट एक कपड़ा व्यवसाई के मकान से अज्ञात चोरो ने की लाखो की चोरी, जांच में जुटी पुलिस।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के झूलन मंदिर स्तिथ अज्ञात चोरों द्वारा बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सोमवार को अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के झूलन मंदिर के निकट कपड़ा व्यवसाई उत्तम घोष के मकान में अज्ञात चोर दीवार फांद कर घर में घुसे और नकदी सहित लाखो रुपए के गहने ले उड़े। बताया जाता है की चोर अहले सुबह मुख्य द्वार को फांद कर अंदर घुसे और दो दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। वही सीसीटीवी कैमरा के प्लग को भी निकाल दिया गया और घर में रखे सारे जेवरात और अन्य सामानों को लेकर फरार हो गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गृह स्वामी उत्तम घोष वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने बहादुरगंज गए थे वहा से लौटने के बाद जब देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। इस भीषण चोरी की घटना के बाद गृह स्वामी का रो रोकर बुरा हाल है। वही गृह स्वामी द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है। गौरतलब हो किशनगंज में चोरी छिनतई की घटना में इजाफा हुआ है। 01 दिसंबर को हलीम चौक के समीप बंधन बैंक से निकासी कर लौट रही दिलावरगंज निवासी महिला तारा देवी से बाइक सवार बदमाशों ने 40 हजार छीनकर फरार हो गया था। वही 05 दिसंबर को दोपहर 11 बजे बदमाशों ने एक वृद्ध महिला का चेन छीनकर फरार हुआ था। उक्त महिला दिल्ली से शादी समारोह में आई थी। 05 दिसंबर को कोचाधामन में पीएनबी से निकासी कर निकले एक व्यक्ति से छिनतई का प्रयास किया था। बदमाश भागते हुए लोगों के हत्थे चढ़ गया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। 06 दिसंबर को धोबीघाट में एक शिक्षिका से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपए छीनकर फरार हो गए। मामले में सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। जिसके आधार पर जांच जारी है। वही धर्मगंज केला बगान स्तिथ दिलीप साह के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए ‘चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दिलीप साह के घर में अपराधी खिड़की के रास्ते घुसकर चोरी की। अलमीरा से साढ़े तीन भर सोना व 56 हजार रुपए नगद गायब था। बदमाश बंद घर का फायदा उठाकर खिड़की के रास्ते प्रवेश किया था और उसी रास्ते से चोरी के बाद वह फरार हुआ। दिलीप साह ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के पास शाम में स्मैक पीनेवालों का जमावड़ा लगता है। जो इस तरह के घटना को अंजाम देता रहता है। गौरतलब हो कि बीते दिनों 29 नवंबर को बाजार समिति स्थित इफको बाजार के कार्यालय में दो क्विंटल के तिजोरी में बंद 7 लाख 74 हजार रुपए नगद व खाद-उर्वरक का लाइसेंस, कीटनाशक का अनुज्ञप्ति, माप-तौल अनुज्ञप्ति और डिपोजिट स्लिप सभी दस्तावेज दो क्विंटल के तिजोरी में बंद थे। हैरानी की बात यह है कि जमीन में गाड़ा हुआ तकरीबन दो क्विंटल का तिजोरी को चोर उखाड़कर अपने साथ लेते चले गए। मामले का अब तक कोई सुराग नहीं। मामले में इफको ई बाजार कार्यालय के प्रभारी मनीष कुमार ने 30 नवंबर को अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध चोरी की घटना की लिखित सूचना सदर थाना की पुलिस को दी। वही 20 नवंबर की रात भेड़ियाडंगी स्तिथ मिलिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परिसर में 4-5 लाख की चोरी हो गई। जिसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य उपकरण थे जैसे 17 कंप्यूटर, 01 प्रिंटर, 01 एपसन प्रोजेक्टर ध्वनि बॉक्स सिस्टम, 01 एम्पलीफायर, 01 जल शोधक और 02 कार्यालय तौलिया। जिसकी राशि 4 लाख से ऊपर लगभग आंकी गई है। हालांकि सदर थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है। वही ताजा मामला 11 दिसंबर की है जहाँ झूलन मंदिर के निकट कपड़ा व्यवसाई उत्तम घोष के मकान में अज्ञात चोर दीवार फांद कर घर में घुसे और नकदी सहित लाखो रुपए के गहने ले उड़े। गृह स्वामी वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने गए। हालांकि सदर पुलिस जांच में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!