गुड्डू कुमार सिंह:-आरा में संत जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल के तरफ से मनमानी की जा रही है। एडमिशन से लेकर हर चीज में मनमानी की शिकायत मिल रही है। इनकी मनमानी ऐसी है कि पत्रकारों से भी ये मिलना जरूरी नहीं समझते है। घंटों बैठाने के बाद इनके द्वारा बोल दिया गया की नहीं मिलेंगे।
जब इन लोगो का रवैया पत्रकारों के साथ ऐसा है तो अभिभावक के साथ कैसा होगा। क्या इस तरह का रवैया एक स्कूल में होना चाहिए? क्या इस स्कूल के प्रिंसिपल सभी स्कूल के प्रिंसिपल से या जिला प्रशासन से बढ़ के है? एक स्कूल में ऐसा व्यवहार उचित नहीं है।