जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज समाहरणालय से एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद /यह एम्बुलेंस इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत जिला को उपलब्ध कराया गया है। यह एक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस है जिसे रेफरल अस्पताल, मोकामा को हस्तगत कराया गया है। इस अवसर पर सिविल सर्जन, पटना डॉ. मिथिलेश कुमार, डीपीआरओ, पटना श्री लोकेश कुमार झा, मुख्य महाप्रबंधक/सिविल परियोजना प्रमुख, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, रामपुर-डुमरा-ताल-राजेन्द्र पुल दोहरीकरण परियोजना श्री महेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, पटना डॉ. विवेक कुमार सिंह एवं अन्य भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा एम्बुलेंस प्रदान किया जाना स्वागतयोग्य कदम है। यह जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट्स द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन प्रभावकारी भूमिका निभाता है। इससे जनहित के मामलों को हल करने में सहायता प्राप्त होती है।