अररिया : स्वतंत्रता दिवस पर जिले मे लहराया तिरंगा..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिले में शनिवार को आजादी का 74वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों मे सादगी के साथ मनाया गया।इस अवसर पर अररिया सुभाष स्टेडिम में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने झंडोतोलन किया।एसपी धूरत सायली ने पुलिस लाइन में झंडोतोलन किया। जिला परिषद कार्यालय में जीप अध्यक्ष आफताब अज़ीम उर्फ पप्पू ने झंडोतोलन किया।वही नगर थाना में एसएचओ किंग कुंदन, किसान कॉलेज जोकीहाट में पूर्व सांसद सरफराज आलम, एमएलडीपी के यादव इंटर कॉलेज में प्राचार्य शमीम अख्तर, राजद कार्यालय में विधायक शाहनवाज आलम, ने झंडोतोलन किया।पलासी ब्लॉक में पूर्व प्रमुख सदानंद यादव, मनरेगा कार्यालय में सीडीपीओ राहुल कुमार मिश्र, पीएचसी में डॉ० पीके दास, बीआरसी में बीआरपी निशांत कुमार निर्मल, कृषि कार्यालय में बीएओ राजेन्द्र चौधरी, थाना में थानेदार ओम प्रकाश, बरदबट्टा पंचायत में मुखिया सबा परवीन, भीखा में वकीला खातून, सुखसैना में मुखिया फरहत, कनखुदिया में सुरेश साह, चौरी में फिरोज आलम, दिघली पंचायत में फिरोज आलम, मियांपुर में उषा देवी, पकरी में संगीता मल्लिक ने झंडोतोलन किया।