ब्रेकिंग न्यूज़

प्रेम प्रसंग का मामला ,अगमकुआं थाना में हुआ शादी ,महिला कोषांग की सीमा कुमारी अपनी ड्यूटी,निभायी ,महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा।।

रीता सिंह  प्रेम प्रसंग का मामला, अगमकुआँ थाना में हुआ शादी, महिला कोषांग की सीमा कुमारी अपनी ड्यूटी, संभालवाई, महिलाओं के लिए बनाए उत्तेजना आइये जानते है सच, दो सालों सेप्रेम कहानी चल रही थी, लड़के का नाम रूदल कुमार, पिता स्वर्गीय माझो सिंह, लड़की का नाम सलोनी पिता विश्व प्रबंधधु सोनी ने बताया है, घरवालों से परेशान लड़की थाना में ली न्याय की सास, प्रेम प्रसंग बहुत ही जटिल होने जा रही थी, मारपीट कर, लड़की पर बहुत से अंक के निशान भी पाए गए, सभी को शांत कर। , दोनों बालिग थे, थानेदार के आदेश अनुसार, रूदल कु, से जिमेवरी, बॉन्ड लिखाया गया, और आजीवन के रखने की वादा किया, बहुत ही आकर्षक मामला है महिला कोषांग की सीमा कुमारी दोनों की शादी बन्धन पर बाँध कर कामेश्वरी को, सुरक्षा के साथ। देते हुए, दोनों को थाना से घर भेजी के साथ, साथ साथ पूरी रस्मों के साथ, सिंदूर रूदल कुमार सलोनी की मांग भरी, और जीवनभर के साथ का वादा किया, बहुत ही, विदेवरी पहल सिमा कु,,महिला की रक्षा करना महिला कोषांग की पहली चाभी है, हर महिला कोषांग की सीमा कुमारी की तरह नेक, निष्पक्ष, महिला सशक्त होना चाहिए रीता सिंहकी रिपोर्ट,

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!