पर्चा चस्पा कर रंगदारी मांगने और गोली चलाने वाले अभियुक्त को एक देसी कट्टा के साथ किया गया गिरफ्तार।…

राजनिष्कांत झा/नवादा: नेमदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लखनऊ में 22 सितंबर को गोली मारने की घटना का सफल उद्वेदन करते हुए SDPO रजौली गुलशन कुमार ने बताया कि दिनांक 22.09.2024 को सूचना मिली की नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनमोहना में अज्ञात अपराधी के द्वारा एक वृद्ध व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। इस संदर्भ में नेमदारगंज थाना कांड सख्या 295/24, दिनांक-22.09.2024 सुसगत धाराओं में दर्ज किया गया।
जख्मी व्यक्ति वर्तमान में इलाजरत हैं तथा डॉक्टर द्वारा उनकी हालत ठीक होने की पुष्टि की गई है। मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार SDPO रजौली के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकि अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर इस कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को लखमोहना स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर नेमदारगंज थाना परिसर लाया गया तथा उससे पूछताछ की गई। उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया तथा बताया की रंगदारी न देने के बाद भय कारित करने हेतु इस घटना को अंजाम दिया है।
अभियुक्त के निशानदेह पर उसके घर से कट्टा भी बरामद किया गया। सुरंगत धाराओं के तहत इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रहे है। अग्रतर अनुसधान जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त की विवरणी 1. रणधीर कुमार उर्फ मोनिका पिता पवन कुमार ग्राम लखनमोहना । बरामदगी 1. देशी कट्टा 01