अपराध

धोखाधड़ी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।…

मित्र के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पना चाहता।...

गुड्डू कुमार सिंह/आरा। भोजपुर। जिले पीरो थाना में चेक बाउंस के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके बाद से आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई न्यायालय के आदेश होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई पीड़ित रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गांव गोटपा निवासी रामजी प्रसाद सिंह ने पीरो थाना क्षेत्र के पीरो निवासी पिंटू सिंह उर्फ रौशन सिंह व परशुराम सिंह के खिलाफ पीरो थाना में धोखाधड़ी मामला दर्ज कराया 15 लांख रुपए का चेक बाउंस में आरोपी को गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से कुर्की की आदेश होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई इस संबंध में रामजी प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पिंटू कुमार सिंह उर्फ रौशन सिंह से काफी मित्रता थी जिसके बाद पिंटू कुमार सिंह ने 15 लांख रूपेया किसी आवश्यक कार्य हेतु पीड़ित से रुपए की मांग किया उसके एवज में 1000 हजार रुपए का स्टांप पेपर दिया कहा कि 6 माह के अंदर आपका रुपए लौटा दूंगा। जिसके के बाद रुपए नहीं लौटाया उसके दरवाजे पर जब पीड़ित गए तो एक चेक दिया जिसके बाद चेक को लेकर बैंक में गए खाते में डाले तो शाखा प्रबंधक बोले कि खाते में रकम नहीं रहने के कारण चेक बाउंस कर गया। जिसके बाद पीड़ित रामजी प्रसाद सिंह ने पीरो थाना में धोखाधड़ी मामले की प्राथमिकी दर्ज कराया । तथा मित्र के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपया हड़पना चाहता था पीरो थाना में प्राथमिकी दर्ज कांड संख्या 234/2018 तथा दिनांक 16/7/2018 कराया गया जिसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार गिरफ्तारी से लेकर इस्तहार और कुर्की की आदेश न्यायालय द्वारा निर्गत किया गया तब से लेकर पीड़ित थाना से लेकर पीरो एसडीपीओ व तथा थक कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से विस्तार पूर्वक जानकारी दी जिसके बाद आश्वासन मिला लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button