लोजपा रा जमुई सांसद अरुण भारती ने अपने एक्स पे पोस्ट कर लिखा कि बरनार जलाशय योजना की स्वीकृति मिलना जमुई की महान जनता की जीत है।

ऋषिकेश पांडे /केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद जिनके सहयोग से प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के तहत मेरे लोकसभा क्षेत्र जमुई में बरनार जलाशय योजना के लिए 2580 करोड़ की स्वीकृति मिली है। यह योजना मेरे, बतौर सांसद जनता से किए गए वादों की पूर्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे सिंचाई, जल आपूर्ति और क्षेत्र के समग्र विकास में बड़ा बदलाव आएगा। मै तहे दिल से केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का धन्यवाद करना चाहूंगा जिनके अथक प्रयासों एवं समर्थन से यह सपना साकार हो सका। मै जमुई की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि आपके भरोसे पर हम खरा उतरूंगा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा।