उच्चके ने डिक्की तोड़कर 1 लाख 30 हजार रुपया निकाल कर हुआ फरार।पीड़ित एसबीआई सिटी ब्रांच से रुपये निकालकर रखा था डिक्की में।पीड़ित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग।

रत्ना मिश्रा-खबर बिहार के सहरसा जिले से आ है जहां आज शनिवार को युवक पूरब बाजार स्थित सिटी ब्रांच से 1 लाख 30 हजार रुपया निकालकर अपने बाइक के डिक्की में रखा।उसके बाद फिर पुनः बैंक मैनेजर से मिलने गया।उसी दौरान उचक्के ने डिक्की तोड़कर 1लाख 30 हजार रुपया निकालकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।घटना सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार स्थित एसबी सिटी ब्रांच की बतायी जा रही है।वहीं पीड़ित सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक का नाम अमरेश कुमार है जो दरभंगा जिले के कुशेस्वर थानां क्षेत्र के कोदरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।आज शनिवार को अमरेश कुमार अपने मित्र के साथ बाइक से बैंक गया था।और बाइक सड़क के किनर लगाकर बैंक से 1 लाख 30 हजार रुपया निकालकर डिक्की में रखकर फिर बैंक मैनेजर से मिलने गया।मैनेजर से जब मिलकर अपने बाइक के पास आया तो देखा डिक्की टूटा हुआ था और पैसा गायब था।उसके बाद पीड़ित सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी ।
वहीं पीड़ित अमरेश कुमार की माने तो अपने अकॉउंट से पूरब बाजार स्थित एसबीआई सिटी ब्रांच से 1 लाख 30 हजार रुपया निकाले और बाइक के डिक्की में रखकर फिर बैंक मैनेजर से मिलने चले गए।जब मैनेजर से मिलकर आये तो बाइक का डिक्की टूटा हुआ था और पैसा मेरा गायब था।उन्होंने ये भी कहा कि अभी इस घटना को लेकर सदर थाना में आवेदन दिए हैं।
वहीं एएसआई राजेश कुमार की माने तो पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है।जांच की जा रही है।