तरारी में अक्षत वितरण के 15 दिवसीय अभियान का हुआ समापन।..
अंतिम दिन सेदंहा गांव में बांटा गया पुजित अक्षत
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। 22 जनवरी को अयोध्या में नव निर्मित मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जन जन को जोड़ने को ले चलाया जा रहा पुजित अक्षत वितरण का 15 दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को समाप्त हो गया। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत को हर घर तक पहुंचाया गया। अभियान के अंतिम दिन सोमवार को सेदंहा गांव में जमकर कार्यकर्ताओं ने घर घर पुजित अक्षत का वितरण किया। इस महावितरण महाअभियान के तहत सेदंहा पंचायत के सभी परिवारों तक संपर्क कर राम मंदिर का चित्र, पत्रक एवं पूजित अक्षत वितरण कर प्रत्येक हिन्दू परिवारों से 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के निमित मंदिरों की साफ सफाई के साथ भजन-कीर्तन एवं संध्या दीप जला कर दिपावली मनाने का आह्वान किया गया। इस महा अभियान में प्रमुख भूमिका ,हिन्दू जागरण मंच की रही। सहयोगी के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, , भाजपा एवं अन्य सामाजिक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हिन्दू जागरण मंच के आरा जिला सह सयोजक व पीरो योगेन्द्र कुमार योगी ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि ऐसे भव्य महाअभियान से जुड़कर हर घर पूजित अक्षत वितरण कार्य करने का अवसर मिला है। इस अभियान में विकास कुमार , राजा सिंह ,राजेश गुप्ता ,धीरज गुप्ता ,राजा मोहन सिंह ,दिलीप पाण्डेय अमित गुप्ता ,ॠषभ केशरी ,युवराज सिंह ,राहुल सिंह शर्शि सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना महत्पूर्ण योगदान दिया। फोटो