ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
औरंगाबाद: रफिगंज थानाअन्तर्गत ठकुरार गांव मे पिछले 12 मई की वो मनहूस रात जिसमे एक नौजबान लड़का पवन कुमार को असमय काल के गाल मे समा दिया।

व्यंकटेश कुमार-बताते चले की रफिगंज थाना के ठकुरार गाँव मे मार पिट की घटना हुई थी।जिसमे पवन कुमार नामक लड़का को उसी गांव के कई लोगो ने मिलकर बुरी तरह पीटा था।जिसमे उसकी मौत पटना p.m.c.h मे इलाज के दौरान हो गई।विडम्बना है की प्राथमिकी के बाबजूद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी पुलिस के द्रारा नही हूई है।