अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : 2 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने को लेकर किशनगंज एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनु के दिशा निर्देश पर पौआखाली पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को पौआखाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम छत्तरकठारो हाट से करीब दो लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति दुखवा, पिता-रामधनी ऋषि एवं पंचलाल, पिता-बुधन दोनों साकिन बाभन गांव बालूबाड़ी थाना पौआखाली निवासी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।