District Adminstrationअपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : एसएसबी के द्वारा 108 ग्राम मोर्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

आज के अधिकांश युवा किसी न किसी नशे की लत की गिरफ्त में हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता जा रहा है। सभी को यह समझना आवश्यक है कि, किसी भी प्रकार का नशा करने से आप न केवल अपने आप को बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदारों को धोखा दे रहे हैं: कमांडेंट

किशनगंज, 26 दिसंबर (के.स.)। फरीद अहमद, स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर डी-समवाय नवदूबा के एसएसबी के जवानों द्वारा उप-निरीक्षक, संभु नाथ बैद्यया की अगुवाई में ठाकुरगंज थाना के साथ विशेष गश्तीदल के द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 04 किमी. (भारत की ओर) जलेबिया मोड़ के समीप संयुक्त विशेष गस्ती दल के द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति भागने लगा उस दौरान भागते व्यक्ति को गश्ती दल के द्वारा धर दबोचा और तलाशी ली गई। व्यक्ति के पास से 108 ग्राम संभावित, मोर्फिन (ब्राउन शुगर) प्राप्त किया गया। पुछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम-नजमुल होदा, पिता-अकलू सीख, निवासी ग्राम-सहवन चौक, डाकघर-बैदराबाद, थाना-बैशनव नगर, जिला-मालदा, पश्चिम बंगाल बताया। इस तस्कर द्वारा मोर्फिन (ब्राउन शुगर) को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को प्राप्त मोर्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ ठाकुरगंज थाना को अग्रिम कार्यवाई के लिए सौंप दिया गया। मंगलवार को कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा, ने कहा कि आज के अधिकांश युवा किसी न किसी नशे की लत की गिरफ्त में हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता जा रहा है। सभी को यह समझना आवश्यक है कि, किसी भी प्रकार का नशा करने से आप न केवल अपने आप को बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदारों को धोखा दे रहे हैं। पढ़े लिखे होने के बावजूद युवा यह भी जानते हैं कि नशा कोई भी हो जानलेवा होता है, फिर भी नशे की ओर खीचें चले जाते हैं। ऐसे में देश के हर एक युवा को यह समझने कि आवश्यकता है कि इस देश के युवा ही देश के भविष्य है। उन्होंने आम जनों से अनुरोध किया है कि वह अपने आस पास कोई व्यक्ति अवैध गतिविधियां करते हुए प्रतीत हो तो उसके बारे में SSB को बतायें जिससे की समाज को नशा मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button