किशनगंज : शिशु निकेतन शतरंज में 400 खिलाड़ी हुए शामिल
किशनगंज, 26 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान एवं चेस क्रॉप्स के सहयोग से डांगी बस्ती स्थित शिशु निकेतन विद्यालय में मंगलवार को नि:शुल्क वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष रबि राय ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज सहित कोई भी खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होता है और उन्हें करियर भी प्रदान कर सकता है। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने सूचित किया कि वर्ग एलजी से लेकर 9 तक के सारे प्रतिभागियों को बालक-बालिका सहित कुल 6 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। इसमें अपने-अपने विभागों में जीत कुमार यादव, आरुषि पोद्दार, आयुष कुमार, लावण्या जायसवाल, सूरज चंद्र दास एवं आदिती कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं कौशिक मोदी, परी कुमारी, कुनाल गुप्ता, सोनम कुमारी, रोशन कुमार एवं ज्योती कुमारी दूसरे स्थानों पर रहे। जबकि सोहन कुमार चौपाल, इशिका कुमारी, तेजस्व मोदक, कृति दास, शुभम बसाक चौपाल एवं दीपा कुमारी को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। व्यवस्था संभालने में संघ के सहायक सचिव मुकेश कुमार, रुद्र तिवारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय नंदन कुमार, एकेडमिक इंचार्ज मदन मोहन, स्पोर्ट्स इंचार्ज सुजीत कुमार मजूमदार, अन्य शिक्षकवृंद यथा दिवाकर मिश्रा, गोपाल कुमार झा, लालू कुमार सोनार, अमित कुमार दास, मिनी साहा, संम्पा पाल, अर्पणा मिश्रा, प्रियंका जैन, अंजली कुमारी सिंह एवं विशाखा वर्मा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।