District Adminstrationअपराधकिशनगंजठाकुरगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : एसएसबी 19वीं बटालियन ने तीन ट्रक में दर्जनों मवेशियों को ठुशकर ले जा रहे 6 तस्कर को किया गिरफ्तार।

भारत नेपाल इंडो सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन की महत्वपूर्ण उपलब्धि।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज भारत नेपाल इंडो सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक में ठुशकर बंगाल ले जा रहे मवेशियों से लदे वाहन को जप्त करते हुए दर्जनों की संख्या में मवेशी सहित तस्करी में शामिल कुल 6 मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर मवेशी तस्करों मे हड़कम्प मचा दिया है। यह एसएसबी 19वीं बटालियन का महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस बाबत एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पॉवर हाउस स्थित बटालियन मुख्यालय को ट्रक में लादकर बड़े पैमाने पर अररिया से गलगलिया होते हुए बंगाल की तरफ मवेशी तस्करी किये जाने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही जवानों ने प्राप्त आदेश के आलोक में उक्त सड़क मार्ग पर जिलेबियमोर के समीप अपना जाल बिछाकर उक्त वाहनों के आने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान संदिध वाहन के आते ही उसे रोकर तलाशी ली गयी, तलाशी के दौरान तीन ट्रक में ठुसे कुल तीस भेस व 13 बच्चे के साथ 6 तस्करों को रंगेहाथ अपने गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में मवेशी तस्करों ने मवेशी के तस्करी में अपने को शामिल बताते हुए बंगाल के रास्ते बंगलादेश तक तस्करी की बात को स्वीकार किया। एसएसबी के हत्थे चढ़े मवेशी तस्करों में से अनिल कुमार, रामफल, अनिल पँचल, सोनू राणा, पंकज सभी करनाल हरियाणा व प्रेम मुज्जफरपुर बिहार का रहने वाला बताया गया है। बहरहाल गिरफ्त में आये मवेशी सहित मवेशी तस्कर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत एसएसबी ने उक्त सभी को बुधवार को ठाकुरगंज थाने के हवाले कर दिया। सनद रहे कि एसएसबी द्वारा की गई उक्त कार्रवाई से मवेशी तस्करों में हड़कम्प की लहर व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!