District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : कानून और नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़ रही है ओवरलोड ट्रकें।

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के बहादुरगंज-ठाकुरगंज रूट पर परिवहन नियमों को ताक पर रखते हुए ओवरलोड ट्रक के सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आती हैं। इन लोगों को ना तो कानून का खौफ है और ना ही नियम तोड़ने का डर, तभी तो बेखौफ होकर ओवरलोड ट्रकें बहादुरगंज- ठाकुरगंज रूट पर दौड़ती हुई नजर आती है। यह तस्वीर पौआखाली थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई की है जहां पर आप देख सकते हैं कि किस तरह से क्षमता से अधिक भार लेकर ओवरलोड ट्रकें दौड़ रही है।
कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही होती नजर आती है लेकिन ओवरलोड ट्रकों का परिचालन पर रोक नहीं लग रही है। तस्वीरों में आप देख पा रहे है कि किस तरह से क्षमता से अधिक ट्रक में भार होने के कारण ट्रक पूरी तरह से एक साइड झुक गया है जिससे दुर्घटना की आशंका भी नजर आ रही है।