किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : स्व० जगदेव प्रसाद की मनायी गई जयंती

इस अवसर पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम में आदिवासी पुरुष व महिलाएं भी शामिल हुई

किशनगंज, 02 फ़रवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर प्रखंड के सिंघिया कुलामनी पंचायत के सतखमार गांव में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के तत्वावधान में स्व० जगदेव प्रसाद की जयंती मनायी गई। पार्टी के जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम के नेतृत्व में जयंती मनायी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी पुरुष व महिलाएं भी शामिल हुई। इस अवसर पर स्व० जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष पूरे बिहार में स्व० जगदेव प्रसाद की जयंती मनायी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। वे सभी को साथ लेकर चलते हैं। मौके पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष मुख्तार आलम, युवा जिलाध्यक्ष मो० आबिद आलम, मो० नूर आलम, शोएब, मो० मोजिब, प्रेमलाल हरिजन, राजू सोरेन, बाजा सोरेन, परगना हेम्ब्रम, जादू बेसरा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!