अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पूर्णिया तीन साल के बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने धर-दबोच…

बिहार, पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के टिकिया टोल में एक तीन साल के बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।इस बाबत बच्ची के पिता शमशाद ने कसबा थाना पहुँचकर न्याय की गुहार लगाया है।हालांकि पुलिस ने तत्प्रता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के संदर्भ में बच्ची के पिता मो शमशाद ने बताया कि मेरे गांव के टिकिया टोल निवासी मो मोजिब के 12 वर्षीय पुत्र मो मिठ्ठू ने बुधवार के करीब तीन बजे दिन में बच्ची खेल रही थी इसी बीच आरोपी ने उसे मुँह बन्द कर उनके साथ रेप किया और मौके वारदात से फरार हो गया।पूछने पर बच्ची ने आरोपी का नाम बताया।कसबा थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि आरोपी मो मिठ्ठू को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा बच्ची को मेडिकल के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है।अनुसंधान जारी है।